Bantai Lyrics – हेलो दोस्तों! ये आर्टिकल 2020 का Hindi गाना Bantai के बारे में है, जिसे Emiway Bantai ने गाया है.
Bantai गाना, एल्बम Dhundke Dikha EP से है.
Bantai सॉन्ग को Emiway Bantai ने कंपोज़ किया है, Bass Mutant ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है और Emiway Bantai ने गाने के लिरिक्स लिखे है.
अगर आपको Bantai गाने के हिन्दी लिरिक्स और वीडियो चाहिये तो, नीचे दिए गए है.
Bantai गाने की जानकारी | |
---|---|
गाने का नाम | Bantai |
सिंगर का नाम | Emiway Bantai |
लिरिक्स राइटर का नाम | Emiway Bantai |
कम्पोज़र का नाम | Emiway Bantai |
म्यूजिक प्रोड्यूसर का नाम | Bass Mutant |
गाने की रिलीज़ डेट | 11 May 2020 |
एल्बम का नाम | Dhundke Dikha EP |
Bantai Song Lyrics In Hindi by Emiway Bantai
हा हा सुन!
एरिया में फटके भी लगाते थे एक समय बँटाई
अब बड़े हुए दिमाग से और लडे़ बनते
ज़िंदगी से और खुदके दम पे आज खड़े बँटाई
12वी तक शिक्षा लिया अच्छे से पढ़े बनते
अंग्रेजी भी अपने हिसाब से ही चले बँटाई
माँ बाप ने वो सब दिलाया जो जो जो जो मांगताये
बड़ा गधा हुआ घर से पैसा कायको माँगताये
अगर शर्म नाम की चीज़ है तो फिर समझ बँटाई
सीढियाँ बनाओ खुद की और फिर चढो बँटाई
मैं तो मीडिया से दूर मत लड़ो बँटाई
येड़े की गिनती में नहीं लेना किसी को बंटाई
कोई पैसे बचाके पैदल चलके जा रहा बँटाई
बोलो और बंटाई किसको और माँगताये
पब्लिक को कम पड़ते गाने बोले और माँगताये
और बंटाई किसको और माँगताये
एक ही रात में 4,5,6,6 गाना बनाता है
बोलो और बंटाई किसको और माँगताये
पब्लिक को कम पड़ते गाने बोले और माँगताये
और बंटाई किसको और माँगताये
एक ही रात में 4,5,6,6 गाना बनाता है
चल!
कोई अमीर कोई गरीब कोई फकीर बंटाई
कोई लकीर से वज़ीर कोई तक़दीर से बंटाई
ज़रूरत के मौके पे कोई न हाज़िर है बंटाई
दो दिन का प्यार पा ले खींचेंगे तस्वीर ये बंटाई
खुद की गलती नहीं दिखती किसी को सच है बँटाई
सच बोलेगा तो घुमो यहां बच के बँटाई
अगर ईमानदारी से जी रहे तो हक़ है बँटाई
जवाब मांगेगा तो देंगे सीधा रख के बँटाई
किस्मत नहीं बँटाई यह कुदरत है बँटाई
गाना बनाने का 24 घंटा लत है बँटाई
तू गलत है बंटाई या फिर सही है बँटाई
यह बात जानता है खुद तू नहीं है बँटाई
मुझे मज़ा आ रहा जीने में सब मस्त है बँटाई
बस बुरा लगा देख के सब व्यस्त है बँटाई
कोई प्यार नहीं जता रहा सब लोग फस गए बँटाई
लोग हस के लगाते सिर्फ मस्के बँटाई
बोलो और बंटाई किसको और माँगताये
पब्लिक को कम पड़ते गाने बोले और माँगताये
और बंटाई किसको और माँगताये
एक ही रात में 4,5,6,6 गाना बनाता है
बोलो और बंटाई किसको और माँगताये
पब्लिक को कम पड़ते गाने बोले और माँगताये
और बंटाई किसको और माँगताये
एक ही रात में 4,5,6,6 गाना बनाता है
चल!
मेहनत करना सीखो कामयाबी आएगा अपने आप
दुसरो को देख के जलोगे तो खुद बन जाओगे राख
खोलो आँख दुनिया में प्यार की कमी है
आगे बढ़ना सीखा ज़िंदगी में क्यूँ वही है
घर पे पापा और मम्मी है ज़िंदगी सही है मेरी
तू भी कर सकता है पन्ना पलट जाके तेरी
गलत रास्ता लेके बढ़ने में न लगती देरी
लेकिन ऐसी जिंदगी में इंसान खुश नहीं रहता डेली
ट्रू टॉक! हिप-हॉप को सही रास्ते पे लेके जाते है
जब जरुरत है तब सिर्फ शॉट देते बाकी टाइम में
पूरी पब्लिक को अपुन अच्छी थॉट देते