Billal Lyrics – हेलो दोस्तों! ये आर्टिकल 2020 का Hindi गाना Billal के बारे में है, जिसे Emiway Bantai ने गाया है.
Billal गाना, एमिवे के एल्बम Dhundke Dikha EP से है.
Billal सॉन्ग को Emiway Bantai ने कंपोज़ किया है, Robert Tar ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है और Emiway Bantai ने गाने के लिरिक्स लिखे है.
अगर आपको Billal गाने के हिन्दी लिरिक्स और वीडियो चाहिये तो, नीचे दिए गए है.
Billal गाने की जानकारी | |
---|---|
गाने का नाम | Billal |
सिंगर का नाम | Emiway Bantai |
लिरिक्स राइटर का नाम | Emiway Bantai |
कम्पोज़र का नाम | Emiway Bantai |
म्यूजिक प्रोड्यूसर का नाम | Robert Tar |
गाने की रिलीज़ डेट | 7 May 2020 |
एल्बम का नाम | Dhundke Dikha EP |
Billal Song Lyrics In Hindi by Emiway Bantai
लोग चिढ़ते है मुझसे मैं गाने गाता हूँ
और असली नाम रखा बिलाल
पर मुझे पता है की खुदा को
देखने के रास्ते पे नहीं हूँ फ़िलहाल
फ़िलहाल इस दुनिया से लड़ रहा हूँ लड़ने दे
जो पाना चाहता हूँ हासिल तो करने दे
फिर जो करुँगा खुदा खुद बोलेगा
वाह क्या किया कमाल..
तौबा तौबा बड़ी बात नहीं
बड़ी बड़ी मेरी सोच है
तेरे जैसे सलाह देने वाले मिलते रोज़ है
हाँ रोज़ मैं यह सोच लेके करता हूँ काम
आज नहीं तो कल पहचानोगे मेरा नाम
पर मैं नाम बड़ा करने नहीं काम बढ़ाने आया हूँ
किसको क्या करना है जीके सिखाया
झुकाया सर नीचे ध्यान मंज़िल के ओर
मेहनत मेरा हाँ मचा देगा शोर
आज मैं बोर लगूँगा क्यूंकि बातें कठोर
जो न समझे बातों को उनको मैं करता इग्नोर
तेरी और चले आएगी मेहबूबा बड़े प्यार से
कामयाबी पायेगा जब मुलाकात करे हार से
बाहर से दीखता हूँ प्यारा या फिर दीखता चौमू
अंदर में मेरे झाँका क्या, क्या सचि में मैं कौन हूँ?
तेरा सोनू तेरा मोनू नहीं खुदा का एक बन्दा हूँ
मुझे पता है मैं बहुत ज़्यादा गंदा हूँ
अँधा हूँ जानके भी अनजान मैं बन रहा हूँ
इतना है लेता नहीं बलबूते चलरा हु खुदके
झुक के ज़रा झुक के चलो रास्ते ख़राब है
संभलके झुक के रास्ते ख़राब है
रास्ते पे कंकड़, पत्थर, कांच, तकलीफ मुश्किल
परेशानिया नहीं है..
रास्ते पे मैं हु.. हाहाहाहा
मालूम है न..
मैं हूँ वो हूँ जो हूँ मैं
स्लो हूँ स्लो हूँ स्लो हु मैं
मेरा कश लेके देख
एक नहीं दो हूँ दो हूँ मैं