Dhundke Dikha Lyrics – हेलो दोस्तों! ये आर्टिकल 2020 का Hindi गाना Dhundke Dikha के बारे में है, जिसे Emiway Bantai ने गाया है.
Dhundke Dikha गाना, एल्बम Dhundke Dikha EP से है.
Dhundke Dikha सॉन्ग को Emiway Bantai ने कंपोज़ किया है, Robert Tar ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है और Emiway Bantai ने गाने के लिरिक्स लिखे है.
अगर आपको Dhundke Dikha गाने के हिन्दी लिरिक्स और वीडियो चाहिये तो, नीचे दिए गए है.
Dhundke Dikha गाने की जानकारी | |
---|---|
गाने का नाम | Dhundke Dikha |
सिंगर का नाम | Emiway Bantai |
लिरिक्स राइटर का नाम | Emiway Bantai |
कम्पोज़र का नाम | Emiway Bantai |
म्यूजिक प्रोड्यूसर का नाम | Robert Tar |
गाने की रिलीज़ डेट | 8 May 2020 |
एल्बम का नाम | Dhundke Dikha EP |
Dhundke Dikha Song Lyrics In Hindi by Emiway Bantai
मज़ा आ रहा है बहोत हार्ड है
सुन!
मुझे ढूंढ के दिखा मुझे ढूंढ के दिखा
अब्बे इधर देख मुझे ढूंढ के दिखा
मुझे ढूंढ के दिखा चल चल
सुन हां हां हां
मैं हूँ वो हूँ जो हूँ मैं ’Slow’ हूँ ’Slow’ हूँ
’Slow’ हूँ मैं मेरा कश लेके देख
एक नहीं दो हूँ दो हूँ मैं
ढूंढ के दिखा मुझे ढूंढ के दिखा
ढूंढ के दिखा..
ढूंढ के दिखा उसको जिसको ’Disco’ जाना नहीं पसंद
ढूंढ के दिखा जो ऊंचाई पे बैठा है
फिर भी रखता नो घमण्ड
ढूंढ के दिखा जो सच सुनके
सच बनके सच्चा जीता है
ढूंढ के दिखा जिसके आधार
बाइबिल कुरान और गीता है
बीता है जो वक़्त उससे बहुत कुछ उसने सीखा है
बहुत कुछ उसको है बताना
पर म्यूजिक का जनरेशन फीखा है
इन बातों को सुनना तू दस साल बाद
फिर बोलेगा ये बंदा तीखा है
किसी के बलबूते कुछ नहीं करना है
ये उसका तरीका है
चल ढूंढ के दिखा मुझे ढूंढ के दिखा
मुझे ढूंढ के दिखा मुझे ढूंढ के दिखा
सब बोलेंगे गाँजे पे फिरसे देखो
इसने बनाया रैप
लेकिन मैं ’nap’ ले रहा हूँ सो रहा हूँ
दे रहा हूँ स्लैप गाने निकाल रहा हूँ
कर लो किडनैप चल चल
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
लगा के तो देखो फिर कैसे बदलेगा
जमेला बर्फ भी फट्ट से पिघलेगा
झट से गिरेगा तो फट से उठेगा
ये बता तू किस छत पे चढे़गा
गिरने का डर वर छोड़ दे
पैसे के पीछे मत जाना तू दौड़ के
मेरी ये बातें सुनेगा तू रोड पे
जो दिल में आता है कर के वो छोड़ दे
तोड़ दे फोड़ दे घडी़ को क्यूंकि
24 घंटा भी कम पड़ेगा
घरवाले बोलेंगे पढा़ई पे धयान दे
कानों पे पना-पन पडे़गा
पर मन चलेगा तो सब चलेगा
कामयाबी आएगा नहीं मिलेगा
आज मिलेगा या कल मिलेगा
लेकिन जब मिलेगा सब मिलेगा
सबको मिलेगा करो काम
मैं कभी नहीं करता आराम
आराम तो बेटा सिर्फ वो करता है
जिसका होता काम तमाम
और इंतज़ाम कर ले पहले से जिसको तुझे पाना है
यहाँ तक तो तू आ चूका है अब बहुत अंदर जाना है
तैयार..
मैं हु वो हूँ जो हूँ मैं ’Slow’ हूँ ’Slow’ हूँ
’Slow’ हूँ मैं मेरा कष लेके देख
एक नहीं दो हूँ दो हूँ मैं
ढूंढ के दिखा मुझे ढूंढ के दिखा
हाहाहा मज़ा आ रहा है
ढूंढ के दिखा..